Malaika Arora : बॉलीवुड अदाकारा मलाइका अरोड़ा गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं।51 साल की मलाइका ने जैकेट और वाइड लेग जॉगर्स के साथ डार्क ब्राउन कलर का मोनोक्रोम आउटफिट पहना था। उन्होंने अपने लुक को व्हाइट स्नीकर्स, ब्लैक शेड्स और ब्लैक हैंडबैग के साथ पूरा किया।मलाइका को हाल ही में जोया अख्तर की फिल्म “खो गए हम कहां” में देखा गया था। इसमें अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव भी थे।
Read also- महाराष्ट्र: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं
खार में स्पॉट हुईं सारा अली खान- बॉलीवुड अदाकारा सोहा अली खान को गुरुवार को मुंबई के खार में अपने वर्कआउट सेशन के बाद देखा गया।46 वर्षीय अभिनेत्री ने नियॉन येलो ड्राई-फिट जैकेट और ब्लैक जिम टाइट्स के साथ ब्लैक स्पोर्ट्स शूज और ब्लैक वेस्ट बैग पहना हुआ था।वे हाल ही में प्राइम वीडियो फिल्म “छोरी 2” में नजर आईं, जो 2021 की हॉरर ड्रामा “छोरी” का सीक्वल है।दोनों किस्तों का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया और इसमें नुसरत भरुचा और सौरभ गोयल भी हैं।
