Maharashtra: पुणे शहर के बाहरी इलाके में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर एक पुल पर गुुरुवार को दो बड़े कंटेनर ट्रक के बीच एक कार फंस कर चकनाचूर हो गई जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शाम को नवले पुल पर हुए हादसे में आठ . दस लोग घायल हो गए।Maharashtra
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ से दस अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।’दुर्घटना के बाद सामने आए एक वीडियो में कार दो भारी वाहनों के बीच फंसी हुई दिखाई दे रही है, जिनमें भीषण आग लगी हुई है। अधिकारी ने कहा, हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि दुर्घटना कैसे हुई।Maharashtra
फिलहाल, हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि घायलों को अस्पताल में तुरंत इलाज मिले।’उन्होंने बताया कि दमकल विभाग ने पानी के टैंकर मौके पर भेजे और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। दुर्घटना के कारण व्यस्त राजमार्ग पर यातायात जाम लग गया।Maharashtra
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

