Maharashtra: नागपुर में भड़की हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस ने शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। मंगलवार यानी की आज 18 मार्च की सुबह प्रभावित इलाकों की सड़कें पूरी तरह से सुनसान दिखीं। नगर निकाय के कर्मचारी सड़कों से ईटें, मलबा और अन्य सामग्री हटाने में व्यस्त हैं। Maharashtra
Read Also: Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर में जारी हिंसा के बीच निषेधाज्ञा लागू
बता दें, औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ को जलाये जाने की अफवाह के बाद मध्य नागपुर में सोमवार 17 मार्च को तनाव उत्पन्न हो गया और कई जगहों पर आगजनी व पथराव की घटनाएं हुई। पुलिस ने सोमवार को महल इलाके के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान 15 लोगों को गिरफ्तार किया।
Read Also: उत्तर प्रदेश: संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाएगी
इससे पहले, पुलिस ने आरएसएस मुख्यालय वाले महल इलाकों में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। बताया जाता है कि हिंसा दोपहर बाद कोतवाली और गणेशपेठ तक भी फैल गई।