Mahua Moitra Attacked BJP:18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सोमवार को कहा कि बीजेपी अल्पमत की सरकार चला रही है, उनकी सत्ता दूसरों के बूते टिकी हुई है।पीटीआई से महुआ मोइत्रा ने कहा, “बीजेपी सरकार 303 सीटों से 240 सीटों पर आ गई है। वे अब अल्पमत में और दूसरों की मदद से सरकार चला रहे हैं। जो लोग अपने ’56 इंच के सीने’ का बखान करते थे और दावा करते थे कि वे 400 सीटें पार करेंगे, वे बहुमत तक नहीं ला पाए।”
Read also-NEET विवाद मामले पर BJP नेता रमेश पोखरियाल ने चुप्पी तोड़ दिया ये बयान
टीएमसी लोकसभा सांसदमहुआ मोइत्रा ने कहा देखिए। ये जो बीजेपी सरकार है। 303 से आज 240 पर पहुंच गए।अल्पमत की सरकार चला रहे हैं आज, किसी और के बलबूते पर चला रहे हैं, खुद के बलबूते पर नहीं चला रहे सरकार। जिन्होंने 56 इंच की छाती दिखा-दिखा कर कहा था कि 400 पार। वो तो सिंगल मिज्योरिटी भी नहीं आ पाए। तो एक ही कारण हुआ था।
Read Also: Health : रसोई में रखे इस मसाला के फायदे जान रह जाएंगे दंग…सेवन करने से इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
देश की जनता अब समझ गए कि एक साइड में बीजेपी है और एक साइड में संविधान है और लोगों ने संविधान को चुना है। और इस बार अगले पांच साल मारा जो काम है कि संविधान को साथ रखकर इसके बड़ा बुक, इससे बड़ा गाइड और लोगों के लिए अपने फ्रीडम, अपने राइट्स के लिए ये बुक से ऊंचा कुछ नहीं है और ये हम बीजेपी को याद दिलाना चाहते हैं।पहला इमरजेंसी था, मैं तो पैदा नहीं हुई थी। पर अभी जो अघोषित इमरजेंसी इन्होंने चला रखा है। 10 साल से। तो इस बार जनता ने जवाब दे दिया है कि ये नहीं चलेगा।”