(आकाश शर्मा)-Mahua Moitra- भाजपा के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर बड़े आरोप लगाए कि उन्होंने ‘संसद में सवाल पूछने’ के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से नकदी और उपहार लिए है। निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ जांच करने और प्रश्न के लिए नकद लेने के लिए उन्हें सदन से तत्काल निलंबित करने की मांग की।
एक वकील के शोध कार्य का हवाला देते हुए, निशिकांत दुबे ने कहा कि महुआ मोइत्रा के हालिया 61 सवालों में से 50 “श्री दर्शन हीरानंदानी और उनकी कंपनी के व्यावसायिक हितों की रक्षा करने या उन्हें बनाए रखने के इरादे से आश्चर्यजनक रूप से जानकारी मांगते हैं।” प्रश्न अक्सर अदानी समूह पर भी केंद्रित थे, एक अन्य व्यापारिक समूह, हीरानंदानी समूह, जिसके खिलाफ व्यापार के लिए बोली लगा रहा था।
Read also-हिमाचल प्रदेश के सोलन में कोहरे ने दी सर्दी की दस्तक, तापमान में गिरावट
2005 में ऐसा ही मामला आया था सामने
गौरतलब है कि 2005 में जब ऐसा ही एक मामला स्टिंग के जरिए सामने आया था तो तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष ने पवन बंसल की अध्यक्षता में जांच कराई थी। महज 23 दिन के अंदर रिपोर्ट आई थी और एकमत से सदन से इसकी आलोचना करते हुए सदस्यता खारिज कर दी गई थी। महुआ पर भी इसका खतरा आसन्न है। यूं तो अलग अलग कारणों से कई सदस्यों पर गिरी गाज को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है, लेकिन महुआ के साथ खड़ा होना किसी भी राजनीतिक दल के लिए मुश्किल होगा।
दिल्ली के अधिवक्ता ने की पूरी पड़ताल
निशिकांत ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि दिल्ली के एक अधिवक्ता जय अनंत देहाद्रई ने पूरी पड़ताल की है, लोकसभा में महुआ की ओर से पूछे गए सवालों की लिंक अटैच की है और साथ ही यह भी बताया है कि पूछे गए सवाल किस तरह एक ही उद्योगपति के संबंधित थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

