(कृष्ण बाली): अंबाला में क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से करोड़ों रूपये ठगने के मामले में अंबाला पुलिस के हाथ एक और बड़ी कामयाबी लगी है। अंबाला पुलिस ने क्रिप्टो के नाम पर लोगों को चुना लगाने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। अंबाला पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी विकास कालरा को पंजाब से काबू किया है। जिससे कोर्ट में पेश कर 4 दिन का रिमांड लिया है। फिलहाल पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
बता दें क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग के नाम पर अंबाला के लोगों को करोड़ों रूपये का चुना लगाने के मामले में अंबाला पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। अंबाला पुलिस ने इस मामले में भोली भाली जनता को करोड़ों का चुना लगाकर रफूचक्कर होने वाले मुख्य आरोपी को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि अंबाला के हजारों लोगों को 4 महीने में पैसा डबल करने का झांसा देकर करोड़ों रूपये लेकर रफूचक्कर हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए अंबाला पुलिस ने एक SIT का गठन किया था।
Read also:दिल्ली एयरपोर्ट से मिला 76 लाख का सोना, कस्टम विभाग की बड़ी सफलता
जिसके बाद अंबाला पुलिस ने बीते रोज महेशनगर से पहले आरोपी को गिरफ्तार किया था। तो वहीं अब इस मामले में मुख्य आरोपी विकास कालरा को भी पुलिस ने काबू कर लिया है ,जिसे आज कोर्ट में पेश कर उसका 4 दिन का रिमांड लिया है। जिसकी जानकारी अंबाला ट्रैफिक डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि अंबाला के लोगों की शिकायत पर उन्होंने इस मामले में FIR दर्ज की थी , जिसके एसपी अंबाला आदेशों पर टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। फिलहाल पकडे गए आरोपी से 4 दिन के रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी और यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि उसके साथ इस फ्रॉड कंपनी में और कौन शामिल है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
CRYPTO FRAUD,

