Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस पर बैन लगाने की जोरदार मांग की है। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर खरगे ने पीएम मोदी पर तीखा निशाना साधा।खरगे ने देश में कानून-व्यवस्था में गिरावट के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार बताया हैं। दिल्ली में आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरएसएस पर बैन लगाने की मांग करते हुए बड़ा हमला बोला है।खरगे ने कहा कि , “यह मेरे व्यक्तिगत विचार हैं और मैं खुले तौर पर कहता हूं कि आरएसएस पर प्रतिबंध लगना चाहिए।Mallikarjun Kharge Mallikarjun Kharge Mallikarjun Kharge
Read also- झारखंड में CM हेमंत सोरेन की ट्रैक्टर वितरण योजना से महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर किसान
खरगे ने सरदार पटेल के 1948 के एक पत्र का हवाला देते हुए दावा किया कि पटेल ने महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर बैन लगाया था, क्योंकि संगठन ने उस वक्त हर्ष व्यक्त किया और मिठाइयां तक बांटी थीं। खरगे ने कहा, “अगर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पटेल के विचारों का सम्मान करते हैं, तो उन्हें भी ऐसा ही कदम उठाना चाहिए। आरएसएस सांप के जहर जैसा है, जो देश की एकता और लोकतंत्र को खतरे में डाल रहा है।Mallikarjun Kharge Mallikarjun Kharge
Read also- ‘कांग्रेस की वजह से पाक के कब्जे में गया कश्मीर का हिस्सा’, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर बोले PM मोदी
खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्र दिखाते हुए दावा किया कि “सरदार पटेल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे पत्र में कहा था कि आरएसएस ने ऐसा माहौल बनाया, जिससे गांधीजी की हत्या हुई। देश में जो गड़बड़ियां हो रही हैं, उसके लिए भाजपा-आरएसएस जिम्मेदार हैं। एनसीआरटी की किताबों से गांधी, गोडसे और गुजरात दंगों के तथ्यों को हटाना उनकी साजिश है।खरगे ने बीजेपी पर पटेल और नेहरू के बीच दरार पैदा करने का भी आरोप लगाया। खरगे ने कहा कि नेहरू ने ही गुजरात में पटेल की पहली प्रतिमा का अनावरण किया था और सरदार सरोवर बांध की नींव रखी। साथ ही, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर भी खरगे ने श्रद्धांजलि दी।Mallikarjun Kharge
 
			
 
	 
						 
						