Man Ki Bat: पीएम मोदी ने रविवार यानी की आज 24 नवंबर को अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के संबोधन में कहा कि देश जल्द ही विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग की मेजबानी करेगा जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ शामिल होंगे।
Read Also: यशस्वी और राहुल ने रचा इतिहास, तोड़ दिया ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आपको याद होगा मैंने लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान किया है जिनके परिवार को कोई भी व्यक्ति और पूरे परिवार को पॉलिटिकल ग्राउंड नहीं है। ऐसे एक लाख युवाओं को, नए युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई तरह के विशेष अभियान चलाए गए। ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ भी ऐसा ही एक प्रयास है। इसमें देश और विदेश से एक्सपर्ट आएंगे। अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी रहेंगी। मैं भी इसमें ज्यादा से ज्यादा उपस्थित रहूंगा। युवाओं के सामने अपने आइडिया को रखने का अवसर मिलेगा। PM मोदी ने ‘मन की बात’ के 116वें कार्यक्रम में ये बात कही।
