मणिपुर में हिंसा के 2 साल पूरे होने पर इंफाल में निकाला गया कैंडल मार्च, मरने वाले लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

Manipur: A candle march was taken out in Imphal on the completion of 2 years of violence in Manipur, tribute was paid to those who died, Manipur conflict, ethnic violence, Manipur shutdown, anniversary, remembrance, Meitei, Kuki Manipur violence, ethnic violence, Manipur shutdown, anniversary, remembrance, Meitei, Kuki

Manipur: मणिपुर में भड़की हिंसा के दो साल पूरे होने पर इंफाल के सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और हिंसा में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि दी। इंफाल में कांगला के पूर्वी द्वार पर मोमबत्ती मार्च निकाला गया, इसी तरह के कैंडल मार्च राज्य के अलग-अलग जिलों में भी देखने को मिले।

Read Also: दिल्ली में बारिश- आंधी के आसार, हिमाचल प्रदेश में आंधी का ‘ऑरेंज’ अलर्ट

सीओसीओएमआई के प्रवक्ता खुरैजम अथौबा ने कहा कि मेगा पीपुल्स कन्वेंशन के सफल समापन के बाद, हमने उन सभी शहीदों और पीड़ितों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है, जिन्होंने बिना किसी वजह के अपनी जान गंवा दी। मणिपुर में मैतेई और कुकी-जो समुदायों के बीच चल रहे संघर्ष को दो साल बीत गए हैं। इसको लेकर शनिवार को राज्यव्यापी बंद और सामूहिक समारोहों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी लोगों की स्वतंत्रता, सुरक्षा और प्रशासनिक बदलाव की मांग की गई। मैतेई बहुल इंफाल घाटी और कुकी-जो बहुल पहाड़ी जिलों में बंद की वजह से पूरे राज्य में जनजीवन ठप रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *