exhibition: मणिपुर (Manipur) की राजधानी इंफाल में मंगलवार को स्कूली बच्चों ने हैंड-मेड चीजों की प्रदर्शनी लगाई। इस यूनिक सेलिंग प्रपोजिशन एग्जीबिशन का आयोजन यूनिट ऑफ साइंस एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट यानी यूनिसेड ने ‘समग्र शिक्षा अभियान’ के तहत किया था। ये देश भर के सरकारी स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा की क्वालिटी सुधारने के लिए काम करता है। स्टूडेंट ने साबुन, मोमबत्तियां, बैग और गुड़िया जैसी हैंड-मेड चीजों की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में शामिल होने वाले स्वयं सेवकों को गिफ्ट और स्मृति चिन्ह दिए गए।
Read Also: Jammu Kashmir: कश्मीरी कारीगरों ने बनाई 2,880 वर्ग फुट की हैंड मेड कालीन
प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर अरुण कुमारी ने कहा कि इस यूनिक सेलिंग प्रपोजिशन एग्जीबिशन का आयोजन ‘समग्र शिक्षा अभियान’ की तरफ से किया गया है। इसका मकसद स्टूडेंट को उनके क्रिएटिव आइडिया का इस्तेमाल कर प्रोडक्ट बनाने और उसे बेचने की समझ डेवलप करना है। ओइनम हिल्स हाई स्कूल के हेडमास्टर पुकेनी ने कहा कि यूएसपी (यूनिक सेलिंग प्रपोजल) के तहत, स्कूलों को ऐसे कार्यक्रम शुरू करने के लिए चुना गया, जहां स्टूडेंट इस तरह के काम में शामिल हो सकें। इसलिए हमने मक्के की भूसी और बीज से गुड़िया बनाने का काम चुना और हमें विभाग से बहुत सपोर्ट मिला।
Read Also: Javelin Throw: ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने किया एक और कमाल, फेडरेशन कप में भी जीता गोल्ड
यूनिसेड चेयरमैन अवनीश त्रिपाठी ने कहा कि विशेष रूप से मणिपुर में, ऑयल इंडिया की मदद से, हम मणिपुर की धरती को सपोर्ट करने के लिए स्पेशल डिजाइन बैग, एजुकेशन डेस्क, एजुकेशनल किट, हेल्थ किट, हेल्थ कैंप और रिलीफ कैंप समेत कई और चीजें कर रहे हैं। खास तौर से रिलीफ कैंप, स्कूल स्टूडेंट, प्री-प्राइमरी स्टूडेंट और प्राइमरी स्टूडेंट।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter