दिल्ली विधानसभा बजट सत्र में उप मुख्यमंत्री और वित मंत्री मनीष सिसोदिया ने वर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की। दिल्ली आर्थिक सर्वे के अनुसार, दिल्ली की प्रतिव्यक्ति आय में 16.81% की वृद्धि हुई जो की भारत की प्रतिव्यक्ति आय से 3 गुणा ज्यादा, दिल्ली की प्रतिव्यक्ति आय 2021-22 में लगभग 4.02 लाख रूपये है।
सदन में उप मुख्यमंत्री और वित मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया की दिल्ली सरकार के स्कूलों में 13,181 कमरे बनाकर तैयार किए गए सरकार के स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 15 लाख से बढ़कर 18 लाख हो गई। 20 स्पेशलाइज्ड स्कूल चल रहे हैं, दिल्ली का अपना एडुकेशन बोर्ड बन गया है, एंटरप्रेन्योरशिप पाठ्यक्रम के तहत 126, कंपनी बनाने वाले बच्चे निकले हैं. DTU, IP और IGTUW में 673 सीटें बिज़नेस ब्लास्टर के छात्रों के लिए निर्धारित की है। दिल्ली में 370 जगहों पर योगशाला चलाई जा रही हैं, दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और टीचर्स यूनिवर्सिटी का काम चल रहा है, वही सदन में डिप्टी सीएम व वित मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया की दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या 3865 से बढ़ाकर 9243, ICU बेड्स की संख्या 534 से बढ़ाकर 2091 की गई, दिल्ली में 100% लोगों को वैक्सीन की फर्स्ट डोज और 90% वयस्कों को सेकेंड डोज दी जा चुकी है। वर्तमान में 520 फंक्शनल मोहल्ला क्लिनिक है जहाँ पिछले 1 साल में 1.44 करोड़ लोगों ने अपना इलाज करवाया है मोहल्ला क्लिनिक में प्रतिदिन 60,000 लोगों ने अपना इलाज करवाया है।
Read Also MCD एकीकरण का संशोधन विधेयक 2022 लोकसभा में पेश, विपक्ष ने किया विरोध
डिप्टी सीएम और वित मंत्री मनीष सिसोदिया सदन में बताया की आरटीओ ऑफिस की सुविधाओं को फेसलेस बनाया जिससे अबतक 5 लाख लोगों को फायदा हुआ है महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा स्कीम के तहत 3 करोड़ पिंक टिकट वितरित किए, ई-व्हीकल पालिसी को प्रोत्साहित किया। सदन में डिप्टी सीएम व वित मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा की दिल्ली में 500 ऊँचे तिरंगे लगेंगे अबतक 125 तिरंगे लग चुके है 30 अप्रैल तक 200 तिरंगे और लगेंगे साथ ही 15 अगस्त तक 500 तिरंगे लगा दिए जाएंगे वही मनीष सिसोदिया ने बताया की सरकार द्वारा दिल्ली में कुल 10,500 फ्री वाई-फाई स्पॉट लगाए चुके है| पिछले 1 साल में 2 हज़ार वाई-फाई स्पॉट बढ़े है।
बहरहाल सदन में केजरीवाल सरकार ने लगातार पांचवे साल आउटकम बजट पेश किया जिसमे सरकार के काम काज का लेखा जोखा पेश किया मनीष सिसोदिया ने बताया की दिल्ली सरकार आउटकम बजट पेश करने वाली देश की पहली सरकार। आप की सरकार फाइलों और जुमलों के जाल में नहीं फंसती, जो बोलती है उसे पूरा करके दिखाती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
