दिल्ली (कुणाल शर्मा की रिपोर्ट): दिल्ली प्रदेश कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को एक बार फिर आप पार्टी के मंत्री व दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर दिल्ली मे शौचालय बेचने को लेकर कई आरोप लगाए गए और जमकर निशाना भी साधा गया। आम आदमी पार्टी की मुश्किलें फिलहाल कम होती हुई नजर नहीं आ रही है। पिछले कुछ समय से लगातार दिल्ली की विपक्षी पार्टियां आप पार्टी को किसी ना किसी मुद्दे को लेकर घेरने मे लगी हुई है चाहे वह नई शराब आबकारी नीति को लेकर हो चाहे वह दिल्ली के सरकार स्कूलों मे भ्रष्टाचार को लेकर हो। लेकिन इसी बीच शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस द्वारा आप पार्टी के मंत्री व दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर दिल्ली के शौचालय बेचने को लेकर कई आरोप लागए गए और जमकर निशाना भी साधा। Manish Sisodia Latest News,
वहीं इसी कड़ी मे दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी नें कहा की दिल्ली मे पिछले 8 साल के कार्यकाल में आप नेताओं नें कई घोटाले किए है और वर्तमान समय मे आप पार्टी के नेता किसी ना किसी भ्रष्टाचार मे लिप्त होकर जेल मे बंद है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री आज भी अपने मंत्रियों को सच्चा साबित करने मे जुटे रहते है। अनिल चौधरी नें कहा की आज दिल्ली मे लगभग 725 शौचालय बने हुए है और लगभग 23 हजार शौचालय की शिट्स है। साथ ही अनिल चौधरी ने कहा कि आज शौचालय तक को भी नहीं बख्शा जा रहा है। शराब से लेकर शौचालय तक को बेचा जा रहा है। साथ ही अनिल चौधरी ने कहा कि जैसे पहले दिल्ली शराब माफियाओं को बेच रहे है।
Read also: जंतर मंतर पर सत्याग्रह की इजाज़त देने की मांग वाली याचिका पर एक महीने बाद सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
वहीं दूसरी और अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने लेफ्टिनेंट गवर्नर को लिखित में भी इसकी शिकायत दी है। साथ ही अनिल चौधरी ने कहा कि हमारी शिकायत देने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि इस पर जांच की जाएगी। वहीं अनिल चौधरी ने कहा कि हमने 7 पेज की शिकायत लेफ्टिनेंट गवर्नर को दी है। अनिल चौधरी ने कहा कि देखरेख का जिम्मा तीन कंपनियों के पास है जिनको जोन में भी बांटा गया है। जिसमें एक कंपनी के पास दो जोन होते हैं और दो कंपनियों के 11 जोन होता है। अनिल चौधरी ने कहा कि पूरी दिल्ली को चार जोन में बांटकर तीन कंपनियों को सौंपा गया। वहीं अनिल चौधरी ने कहा कि जो देखरेख कर रही कंपनियों के अध्यक्ष हैं वह एक बैठक करते हैं। जो एक रिव्यू मीटिंग होती है उसका एजेंडा भी अनिल चौधरी ने पेश किया। यह 31वीं बैठक होती है। बीती 31.8.2022 को इस बैठक में आप मंत्री मनीष सिसोदिया कुछ फैसले लेते हैं। जो यह चार कंपनियां है इनके रखरखाव को लेकर जो सूचनाएं आ रही हैं। उन सूचनाओं के आधार पर यह फैसला लिया गया कि यह कंपनियां काम करने योग्य नहीं है इनको ब्लैक लिस्ट किया गया।
बहराल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा और शौचालय बेचने को लेकर कई आरोप भी लगाए और कड़ी कार्रवाई की मांग की साथ ही मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की भी मांग की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
