राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। अब वह 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर रहेंगे। बता दें की जांच एजेंसी ने कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है। बता दें की सिसोदिया को रविवार को दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। वहीं सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल जारी है। बता दें की सिसोदिया के गिरफ्तारी के बाद आप कार्यकर्ता दिल्ली से लखनऊ, भोपाल-नागपुर तक देशभर में सड़कों पर उतरकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं आबकारी नीति मामले में सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक राजनितिक दबाव बताया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि CBI के ज्यादातर अधिकारी सिसोदिया को गिरफ्तार करने के खिलाफ थे। राजनीतिक दबाव के चलते गिरफ्तारी का फैसला लिया गया। आबकारी नीति मामले को लेकर सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। आम आदमी पार्टी गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठा रही है। आप नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिरसोदिया की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है।
मुख्यमंत्री ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को राजनीतिक दबाव के चलते बताया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे, वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी ऐसे में आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जबकि इससे पहले सिसोदिया के आवास पर छापेमारी हुई। बैंक लॉकर चेक किए गए, सीबीआई गांव तक पहुंची, ऑफिस में भी पहुंचे, लेकिन एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं मिला, अब ऐसे में गिरफ्तार करना राजनीतिक कारण है।
वहीं AAP के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया है की, “Modi जी, Adani के घर में ऐसे पुलिस घुसाकर दिखाएं, तो हम भी मानें. जो Party गरीबों को स्वास्थ्य और शिक्षा मुहैया करने पर काम करती है, उसके कार्यकर्ताओं को पुलिस भेजकर धर-पकड़ना, कायरता नहीं तो और क्या है?”
Read also: कियारा आडवाणी की ड्रेस देखकर भड़के यूजर्स बोले, ‘यह रिसेप्शन का गाउन है जो लेट डिलीवर हुआ’
दरअसल रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की। ऐसे में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बड़ा दावा कर रहे हैं कि सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना नहीं चाहती थी। लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना पड़ा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
