(प्रणय शर्मा): मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी ने अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है। वहीं बीजेपी इस मुद्दे को लेकर अब जनता के बीच हुई जाने की तैयारी कर रही है।
नई शराब नीति में सीबीआई के द्वारा डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के बाद अब सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिसोदिया के साथ-साथ दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है। दोनों के इस्तीफे को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूर कर लिया है। इन इस्तीफो के बाद बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर अपना हमला और भी पेश कर दिया है। बीजेपी अब इस पूरे मामले को लेकर जनता के बीच में जाने का ऐलान कर दिया। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है। वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन के इस्तीफे को लेने में आखिर इतना लंबा वक्त क्यों लग गया। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी पूरी दिल्ली में सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाएंगे।
बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से भी आज यह साफ हो गया कि मनीष सिसोदिया को फिलहाल कोई राहत मिलने वाली नहीं है। मनोज तिवारी ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर जो आरोप लगे हैं। वह कोई आम आरोप नहीं बल्कि बेहद गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बजाय मनीष सिसोदिया को उनके ऊपर उठ रहे सवालों पर जवाब देना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि आखिर क्यों राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति को लागू किया गया और अगर उसे लागू किया गया तो आखिर उसे दिल्ली सरकार ने क्यों वापस किया।
Read also – सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दीपेंद्र हुड्डा का बयान कहा CBI के माध्यम से प्रतिशोध की राजनीति करना गलत
आपको बता दें कि सतेंद्र जैन ने भी 9 महीने के बाद अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। सत्येंद्र जैन हवाला के आरोपों को लेकर पिछले 9 महीने से तिहाड़ जेल में बंद है। वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के मामले को लेकर अब मनीष सिसोदिया भी सीबीआई की 5 दिन की रिमांड पर है। देखने वाली बात यही होगी कि आने वाले समय में मनीष सिसोदिया को कोर्ट से राहत मिल पाती है या नहीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

