पूर्व PM मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर लाया गया कांग्रेस मुख्यालय… सोनिया, खरगे, राहुल और प्रियंका ने किए अंतिम दर्शन

Manmohan Singh: Former PM Manmohan Singh's body brought to Congress headquarters... Sonia, Kharge, Rahul and Priyanka paid their last respects, manmohan singh last rites, manmohan singh news, manmohan singh latest news, manmohan singh death news, manmohan singh congress headquarters, manmohan singh last sight, Manmohan Singh last darshan, Manmohan Singh Congress office, Manmohan Singh dies, #ManmohanSingh, #manmohan, #SoniaGandhi, #PriyankaGandhi, #RahulGandhi, #MallikarjunKharge, #Congress, #BJPGovernment, #NarendraModi, #politics

Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह कांग्रेस मुख्यालय लाया गया, जहां पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और अन्य लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, कांग्रेस मुख्यालय ‘24 अकबर रोड’ से ही कुछ देर बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी और निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Read Also: CM मोहन यादव ने भोपाल में रैन बसेरों का निरीक्षण किया

कांग्रेस ने निगमबोध पर अंत्येष्टि के सरकार के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए शुक्रवार को कहा था कि सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर होना चाहिए जहां उनका स्मारक भी बन सके। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया था कि सिंह की अंत्येष्टि और स्मारक के लिए स्थान नहीं ढूंढ पाना भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है।

Read Also: भुज पहुचीं रामेश्वरम से चली ऑटो यात्रा, वंचितों का कल्याण था मकसद

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात कहा था कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित करेगी। भारत में आर्थिक सुधारों के जनक कहे जाने वाले पूर्व वित्त मंत्री और दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया था। वे 92 साल के थे। सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके आवास ‘तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग’ पर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां दलगत भावना से ऊपर उठकर नेताओं ने दिवंगत नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई प्रमुख नेताओं और अन्य हस्तियों ने मनमोहन सिंह को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *