Mann Ki Baat: केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी इलाके की झुग्गी बस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।जे. पी. नड्डा के साथ बीजेपी पदाधिकारी अरुण सिंह, संजय मयूख और कई लोगों ने कार्यक्रम को सुना।कार्यक्रम में लोग भी मौजूद थे।पीएम मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में कहा कि उनके रेडियो कार्यक्रम ने साबित कर दिया है कि देश के लोग सकारात्मक जानकारी के लिए उत्सुक हैं।
Read Also: Congress manifesto: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
PM ने दिया बड़ा बयान- पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से भारतवासियों को संबोधित किया।मन की बात कार्यक्रम में पीएम बोले इस कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश के करोड़ों श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं। मन की बात कार्यक्रम का ये 114वां एपिसोड है। दूसरी बार पीएम बनने के बाद यह पीएम मोदी का चौथा कार्यक्रम है।
Read Also: चिरंजीव राव के समर्थन में छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल पहुंचे रेवाड़ी, गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर बरसे
3 अक्टूबर 2014 को शुरु हुआ मन की बात – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम बोले आज का एपिसोड भावुक करने वाला है। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो रहे हैं। 2014 में 3 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
