मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष के सांसदों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

( प्रदीप कुमार )-Manipur Violence-मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष के सांसदों ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने राष्ट्रपति से बिना किसी देरी के मणिपुर में शांति और सद्भाव स्थापित करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज, इंडिया गठबंधन के सांसदों ने मणिपुर की स्थिति पर राष्ट्रपति से मुलाकात की। हमने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा है। Manipur Violence
ज्ञापन में विपक्षी सांसदों ने कहा है कि  प्रधानमंत्री शांति बहाल करने के लिए मणिपुर का दौरा करें। साथ ही विपक्षी गुट के नेताओं ने हरियाणा हिंसा का मुद्दा भी उठाया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को प्रधानमंत्री कार्यालय से बमुश्किल 100 किमी दूर हो रहे घटनाक्रम की कोई परवाह नहीं है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से निवेदन किया हैं कि वह प्रधानमंत्री पर मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर तत्काल संसद को संबोधित करने के लिए दबाव डालें, जिसके बाद इस मामले पर व्यापक चर्चा हो।साथ ही विपक्षी गुट इंडिया ने सुझाव दिया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को हिंसा से हुई मणिपुर राज्य की महिलाओं की गंभीर पीड़ा को सुधारने में मदद करने के लिए विभिन्न समुदायों की दो मणिपुरी महिलाओं को राज्यसभा के लिए नामित करना चाहिए।

Read also –Ghaziabad News-सोसाइटी में डंडा लेकर चलती है, बुजुर्ग को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने राष्ट्रपति को बताया कि वहां किस तरह की घटनाएं हो रही हैं।हमने राष्ट्रपति को बताया कि किस तरह से मणिपुर में लोगों के पास खाना नहीं है, पानी नहीं है, बीमार लोगो के लिए कोई व्यवस्था नहीं है खास तौर पर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के बारे में राष्ट्रपति को बताया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि वो इसे जरूर देखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *