Manoj Kumar Death: ‘भारत कुमार’ के नाम से प्रसिद्ध बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने शुक्रवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। पारिवारिक मित्र और फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने पीटीआई वीडियो को बताया कि वे पिछले कुछ समय से बीमार थे और उम्र संबंधी तकलीफों से वो जूझ रहे थे।
Read also- गुजरात महाअधिवेशन की तैयारी में जुटी कांग्रेस, दिल्ली में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों के साथ हुई दूसरे दौर की बैठक
दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता कुमार को “दो बदन”, “हरियाली और रास्ता” और “गुमनाम” जैसी हिट फिल्मों के लिए भी जाना जाता था। मनोज कुमार इंडस्ट्री में अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते थे। उनका जन्म 24 जुलाई, 1937 को हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी के रूप में हुआ। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी कभी न मिटने वाली एक अमिट छाप छोड़ी। दिग्गज अभिनेता की ‘क्रांति’ और ‘उपकार’ जैसी फिल्में खासी मशहूर हुईं।
Read also – Chaitra Navratri 2025 : चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन आज, मां कालरात्रि पूजा के साथ इस कथा को पढ़कर करें शुरुआत
इसके अलावा उनकी ‘शहीद’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी फिल्मों को भी काफी पसंद किया गया। यही वो मूवीज रही हैं, जिनकी वजह से मनोज कुमार को ‘भारत कुमार’ नाम से भी बुलाते थे। वो आखिरी बार बड़े पर्दे पर 1995 में आई फिल्म ‘मैदान-ए-जंग’ में नजर आए थे।
मनोज कुमार के निधन की खबर सुनने के बाद हर कोई सदमे में आ गया है और अब सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा, …महान दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता, हमारे प्रेरणास्रोत और भारतीय फिल्म उद्योग के ‘शेर’ मनोज कुमार जी अब हमारे बीच नहीं रहे। यह उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है और पूरी इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी।
