“निराशा भरा मार्च” और “लोकतंत्र को बदनाम करने की साजिश”, विपक्ष के मार्च पर बीजेपी का हमला

March of Opposition: "March of despair" and "conspiracy to defame democracy", BJP attacks opposition march

March of Opposition: संसद से चुनाव आयोग तक विपक्ष के मार्च को लेकर बीजेपी और सरकार ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी और सरकार ने इसे “निराशाजनक और हताश लोगों का मार्च” करार देते हुए कहा है कि, “विपक्ष अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता खो चुका है और अब संवैधानिक संस्थानों को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। बीजेपी ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और विपक्ष देश में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं।  March of Opposition

Read Also: नोएडा में डे-केयर सेंटर का shocking मामला, बच्ची के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज विपक्ष के हंगामे के बावजूद केंद्र सरकार संसद के दोनों सदनों में महत्वपूर्ण बिल पारित कराएगी। किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष संसद में रोज हंगामा कर रहा है काम नहीं होने दे रहा। वहीं राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच मणिपुर पर टीएमसी सांसद सुष्मिता देव की टिप्पणी से सदन में जबरदस्त हंगामा हो गया। इससे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आमने-सामने का टकराव बढ़ता दिखा।    March of Opposition

राज्यसभा में हुए हंगामे के बीच नेता सदन जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों ने यहां पर जिस तरह की गतिविधि की है, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं। वहीं सदन में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पलटवार किया। खरगे ने कहा कि आज INDIA गठबंधन के सांसद चुनाव आयोग के पास memorandum लेकर जा रहे थे। लेकिन हमें रोक दिया गया, चुनाव आयोग से नहीं मिलने दिया गया। वहीं संसद परिसर में बयान देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी विपक्ष पर जोरदार हमला बोला।

Read Also: संभल में बिगड़ी बाढ़ की स्थिति, 5 गांवों में घुसा पानी

वहीं इस घटना ने संसद के मॉनसून सत्र में गतिरोध को और बढ़ा दिया है, जो 21 जुलाई से चल रहा है। चर्चा है कि आप सदन अपनी तय समय से पहले स्थगित हो सकता है सदन के कल 12 अगस्त को अनिश्चितकालीन स्थगित होने की चर्चाए हैं। बीजेपी का कहना है कि विपक्ष बेवजह हंगामा कर रहा है, जबकि विपक्ष SIR और वोटिंग लिस्ट धांधली को लोकतंत्र पर हमला बताकर हमलावर है।

 Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *