शहीद की बहन की शादी में पहुंचे CRPF के जवान, निभाया भाई का फर्ज

CRPF Martyred Moldier: CRPF jawans arrive at martyr's sister's wedding, perform brother's duty, CRPF, CRPF SI martyred sister marriage, cobra jawan aatend martyred sister marriage, #CRPF, #crpfindia, #crpfsi, #cobra, #cobrajawan, #martyred-Youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Martyred CRPF Jawan: 2019 में सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन का युवा एसआई रोशन कुमार नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गया था। इस वर्ष उनकी इकलौती बहन की शादी उनके परिवार ने कर दी। परिजन ने कोबरा बटालियन के अधिकारियों और जवानों को भी इसकी सूचना दी। बाद में, शादी के दिन कोबरा बटालियन के जवानों ने पहुंचकर भाई की जिम्मेदारी निभाई और आर्थिक मदद भी की।

Read Also: 11 KG गोल्ड के साथ तस्कर गिरफ्तार, लखनऊ में जा रहा था बेचने

गांव के लोगों को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि शादी के दिन सीआरपीएफ के जवान गांव में पहुंचे और भाई की जिम्मेदारी निभाई। शहीद के परिजन भी शादी में पहुंचे जवानों को देखकर भावुक हो गए। शादी में पहुंचे एक कोबरा बटालियन अधिकारी ने कहा कि जवानों का फर्ज होता है कि वो देश की सेवा करे। रोशन ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी जान दी। बटालियन के जवानों ने इकलौती बहन की शादी में पहुंचकर भाई का फर्ज निभाया ताकि परिजनों को मलाल न हो। इस दौरान शादी में उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।

Read Also: न्यूली वेड कपल अनंत-राधिका ने एंटीलिया में किया गृह प्रवेश

जवानों ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शहीद की बहन की शादी की फोटो और वीडियो पोस्ट की हैं। एक वीडियो, जो शेयर किया गया है, में शहीद जवान की बहन जयमाल के लिए जा रही है, जबकि कोबरा बटालियन के जवान दोनों ओर से खड़े होकर उसे स्टेज पर ले जा रहे हैं। जबकि कुछ युवा शादी की प्रथाओं पर भी विचार कर रहे हैं। सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन में तैनात एसआई रोशन कुमार शहीद हो गए। 13 फरवरी 2019 को असुरैन, थाना-लुटुवा, जिला-गया में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। कर्तव्य निभाते हुए रोशन कुमार मुठभेड़ में शहीद हो गए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *