MC Mary Kom: छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम. सी. मैरी कॉम ने गुरुवार को उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया है कि उन्होंने खेल से संन्यास ले लिया है । 41 साल की मैरी कॉम अमैच्योर सर्किट पर खेलने के लिये उम्र के नियमों पर वैसे भी खरी नहीं उतरती हैं।मैरी कॉम ने कहा कि अभी तक उन्होंने खेल को अलविदा कहने का औपचारिक ऐलान नहीं किया है ।लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता मेरी कॉम ने यहां जारी बयान में कहा ,‘‘मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया । जब भी मुझे संन्यास का ऐलान करना होगा तो मैं खुद सभी को बताऊंगी ।’’
Read also-गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, राष्ट्र के नाम देंगी संदेश
टोक्यो ओलंपिक में प्री क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद से मैरी कॉम मुक्केबाजी रिंग से दूर हैं । पेशेवर मुक्केबाजी में उम्र की बंदिश नहीं होने के बावजूद वे इसमें हिस्सा नहीं ले रही हैं लिहाजा उनके भविष्य को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं ।छह एशियाई खिताब और छह विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण जीत चुकी मैरी कॉम को खेल रत्न पुरस्कार भी सम्मानित किया जा चुका है।उन्हें 2020 में देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिया गया था ।
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
