Yamuna Expressway Bus Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह दो बसें आपस में टकरा गईं, जिसमें 40 लोग घायल हो गए हैं। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी, जिसकी वजह से ये हादसा हो गया।मथुरा के डीएसपी भूषण वर्मा ने कहा कि हादसा देर रात करीब तीन बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर 110 राया कट पर हुआ। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एक शख्स की हालत गंभीर है।उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सुबह से ही पूर्वोत्तर के मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहा,जिससे विजिबिलिटी कम हो गई, जिसकी वजह से रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ।
Read also –कलाकारों ने पतंगों और धागों से बनाए भगवान राम और राम मंदिर की तस्वीरें
भूषण वर्मा, डीएसपी, मथुरा: आज सुबह लगभग तीन बजे के आस-पास थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के कट नंबर 110 पर दो बसों के बीच टक्कर हो गई। एमबुलेंस की सहायता से घायलों से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से सभी की स्थिति सामान्य है तथा एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है।”
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

