भारी बारिश और बाढ़ से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, 6 लाख लोग विस्थापित को मजबूर

Weather Update: Heavy rains and floods made life miserable for people, 6 lakh people forced to migrate, IMD Weather Forecast , IMD Rain Forecast , Andhra Pradesh Heavy Rain , Andhra Pradesh Landslide , Andhra Pradesh 7 Dead , Bay of Bengal Cyclone , Bay of Bengal Low Pressure , Southwest Monsoon , Monsoon Rain, #mausam, #barish, #IMD, #weather, #WeatherUpdate, #weatherforecast, #weathernews, #AndhraPradesh, #Telangana, #TelanganaNews, #ShivrajSinghChouhan, #NarendraModi, #CentralGovernment, #NarendraModi, #mansoon, #mansoonseason-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi-weather-flood news in hindi

Mausam ki Jankari: देश के लगभग हर हिस्से में बारिश का दौर जारी है। कुछ जगहों पर तो बाढ़ के हालत हैं। आज यानी शुक्रवार 6 सितंबर को भी मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान समेत 8 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। साथ ही अरब सागर में नम मौसम और पूर्वी क्षेत्र में भारी गर्मी की वजह से आंध्र प्रदेश में लगभग 6 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा।

Read Also: सावधान: समुद्र के अंदर जमा हो रहा है चांदी का भंडार, समुद्र जीवों के लिए बना खतरा

बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ है केंद्र सरकार-  बीते दिन PM मोदी के निर्देशानुसार केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बाढ़-प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। वो आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स कल यानी गुरुवार 5 सितंबर को पोस्ट कर लिखा कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़-बारिश के कारण परेशान लोगों के संकट की घड़ी में उनके साथ केंद्र सरकार खड़ी है। साथ ही उन्होंने लोगों को दिलासा दिलाते हुए लिखा कि केंद्र सरकार हरसंभव सहायता कराने के लिए तत्पर है।

Read Also: भाजपा में मची भगदड़, BJP नेता करण देव कंबोज ने दिखाए बगावती तेवर, सभी पदों से दिया इस्तीफा

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान- दरअसल, आंध्र प्रदेश में बाढ़-बारिश के कारण सबसे ज्यादा परेशान विजयवाड़ा के लोग हुए हैं। ऐसे में वहां का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक अंतर-मंत्रालयी दल भी पहुंची, जिसने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुए नुकसानों का आकलन किया। साथ ही टीम प्रकाशम बैराज भी पहुंची, जहां बीते दिनों तीन बड़ी नावों की टक्कर हो गई थी, जिसकी वजह से कंक्रीट का बीम ध्वस्त हो गया था। फिलहाल बाढ़ का पानी कम होने लगा है तो वहां पर नगर निगम के कर्मचारियों को साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित जगहों पर पानी पहुंचाने काबी निर्देश दिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *