ये संकेत बताते हैं तनाव का लेवल! समय रहते हो जाएं सतर्क वरना…

Mental Stress: These signs tell the level of stress! Be alert in time or else... Symptoms of high stress,Effects of excessive stress,Emotional signs of stress,Physical signs of stress,How to identify high stress,Stress warning signs,Physical signs of high stress,Signs your stress level is too high

Mental Stress: तनाव हमारे जीवन का एक सामान्य हिस्सा है, लेकिन जब यह अधिक हो जाता है, तो यह हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ संकेतों के बारे में बताएंगे जो बताते हैं कि आपका तनाव स्तर बहुत अधिक है।

Read Also: भागलपुर में फंदे से लटका मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव, शादी के खिलाफ थे परिजन

अगर आप अक्सर सिरदर्द और पीठ दर्द से परेशान रहते हैं, तो यह तनाव का संकेत हो सकता है। अगर आप रात में ठीक से सो नहीं पाते हैं या जल्दी उठ जाते हैं तो यह तनाव का संकेत हो सकता है। अगर आप छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ा हो जाते हैं या आपका मूड अक्सर बदलता रहता है तो यह भी तनाव का संकेत हो सकता है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें तनाव बढ़ने पर बहुत ज्यादा भूख लगती है या फिर किसी को भूख ही नहीं लगती। ऐसा ही कुछ नींद के साथ भी होता है। कई लोगों को तनाव बढ़ने पर बहुत अधिक नींद आती है तो किसी-किसी को रातभर नींद नहीं आती है।

इसके अलावा अगर आपका वजन अचानक बढ़ जाता है या घट जाता है तो हो सकता है कि आपका तनाव बढ़ा है। अगर आपको त्वचा की समस्याएं जैसे कि एक्जिमा, मुहांसे या त्वचा की सूजन हो जाती है तो यह तनाव का संकेत हो सकता है। अगर आपके बाल झड़ने लगते हैं तो यह तनाव का संकेत हो सकता है। अगर आप चीजों को भूलने लगे हैं तो यह भी तनाव का संकेत हो सकता है। अगर आपको मांसपेशियों में दर्द होता है या अगर आपको पाचन तंत्र की समस्याएं जैसे कि एसिडिटी, गैस या पेट दर्द होता है तो इसे भी आप इग्नोर न करें क्योंकि ये संकेत भी आपके तनाव बढ़ने की ओर इशारा करते हैं।

Read Also: पीड़ितों के पार्थिव शरीर लाए गए MP के देवास, परिवार में छाया मातम

अगर आपको ऐसे संकेत दिखाई दें तो आपको अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करने की जरुरत है। सबसे पहले तो आप तनाव वाली चीजों से दूरी बनाइए। हेल्दी खाना खाइए और अनहेल्दी खाने से दूरी बनाइए। साथ ही रेगुलर एक्सरसाइस, ध्यान और योग करने से भी इससे राहत मिल सकती है। आप तनाव कम करने के लिए संगीत सुन सकते हैं या फिर कोई ऐसा एक्टीविटी कर सकते हैं, जो आपको पसंद हो। स्क्रिन टाइम को कम करके परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने की कोशिश करें। इस सभी टिप्स को अपनाने के बाद भी अगर आपको आराम न मिलें तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *