Sports News: केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने सोमवार को स्वीडन के गोथेनबर्ग में आयोजित गोठिया कप में स्पेशल ओलंपिक भारत की लड़कों की फुटबॉल टीम के खिताब बचाने की उपलब्धि की सराहना की।भारतीय टीम ने पोलैंड को 3-1 से हराकर ट्रॉफी बरकरार रखी। भारत ने ये खिताब लगातार दूसरी बार जीता है।साहिर मुहम्मद ने सात गोल करके टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल किए, जबकि अंकुश कुमार ने तीन और स्टालिन कुमार ने दो गोल किए। तरुण कुमार और बिकी डुले ने एक-एक गोल किया। Sports News
Read also-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए दिया इस्तीफा
गोठिया कप सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय युवा फुटबॉल टूर्नामेंट है, जिसमें 2011 में स्थापित स्पेशल ओलंपिक ट्रॉफी श्रेणी विविध क्षमताओं वाले एथलीटों के लिए एक मंच प्रदान करती है।खडसे ने कहा, मैं सभी एथलीटों को बधाई देना चाहती हूं और आशा करती हूं कि हम भविष्य में भी उनके लिए एक बेहतर मंच प्रदान कर पाएंगे। सरकार पैरा और स्पेशल ओलंपिक भारत, दोनों के एथलीटों को अपना सर्वश्रेष्ठ समर्थन देने की पूरी कोशिश कर रही है।”10 खिलाड़ियों और सात सहयोगी स्टाफ़ वाले इस दल को खेल मंत्रालय ने पूरा समर्थन दिया था।
Read also- Bangladesh: वायु सेना का प्रशिक्षण विमान स्कूल भवन से टकराया, 19 की मौत…. 164 घायल
मंत्री ने कहा कि विविध संज्ञानात्मक क्षमताओं वाले व्यक्तियों को सशक्त बनाने पर गोथिया कप का ध्यान स्वास्थ्य, शिक्षा और नेतृत्व को आगे बढ़ाने में खेलों की परिवर्तनकारी शक्ति का उदाहरण है।गोठिया कप के इस संस्करण में 70 से ज्यादा देशों की 1900 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे समावेशी युवा फुटबॉल टूर्नामेंट बन गया।
फीफा इसे विश्व युवा कप के तौर पर मान्यता दे चुका है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
