MK Stalin : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन 25 नवंबर को कोयंबटूर में 208.50 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए आधुनिक सुविधाओं से लैस विश्व स्तरीय सेम्मोझी पूंगा का उद्घाटन करेंगे।आधिकारिक विज्ञप्ति में रविवार को कहा गया कि 2010 में विश्व शास्त्रीय तमिल सम्मेलन के दौरान दिवंगत डीएमके नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि ने इस पार्क के स्थापना की घोषणा की थी।MK Stalin MK Stalin
Read also- Coconut Water Side Effects : नारियल पानी पीने से पहले सावधान! ये लोग करें सेवन से परहेज
इसमें बताया गया कि दिसंबर 2023 में मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस पार्क के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया था।विज्ञप्ति में सरकार ने बताया कि मुख्यमंत्री 25 नवंबर को पार्क का उद्घाटन करेंगे और उसी दिन से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।MK Stalin MK Stalin
Read also- मराठी सिनेमा की स्टार मुक्ता बर्वे अब बॉलीवुड और ओटीटी पर आजमाना चाहती हैं किस्मत
इसेक बाद स्टालिन कोयंबटूर में आयोजित ‘टीएन राइजिंग कॉन्क्लेव’ में भाग लेंगे जहां पर अलग-अलग कंपनियों के साथ कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री स्टालिन 26 नवंबर को इरोड में एक सरकारी समारोह में हिस्सा लेंगे जहां वे पूरी हो चुकी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे साथ ही कई नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
