महम(राज कुमार): हंगरी में आयोजित वर्ल्ड रेस्लिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन करने वाली महम हलके के मोखरा गांव की बेटी तन्नू मलिक पुत्री राजबीर मलिक का गांव पहुंचने पर विधायक बलराज कुंडू की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया।
हरियाणा की बेटी की इस उपलब्धि पर कुंडू ने उसे अपनी तरफ से 5 लाख 51 हजार रुपए का नगद ईनाम देने की घोषणा की।
इसके अलावा कुंडू की तरफ से बेटी अन्नू मलिक को प्रतिमाह 10 हजार रुपए डाईट के लिए भी अलग से दिए जाएंगे ताकि, वह आगामी ओलम्पिक के लिये बेहतर ढंग से अपनी तैयारी कर सके और गरीबी उसके रास्ते का रोड़ा ना बन पाए।
आपको बता दें, करीब आधा एकड़ जमीन के किसान तन्नू के पिता राजबीर प्राइवेट स्कूल बस पर ड्राइवरी करते हुए गरीबी से लड़ते हुए परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं।
गरीबी एवं तंगहाली के बावजूद बेटी तन्नू मलिक ने अपने हुनर के बलबूते पर हंगरी में आयोजित वर्ल्ड कुश्ती प्रतियोगिता के 43 किलो भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है।
बिटिया तन्नू मलिक को सम्मानित करते हुए विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि हमारी बेटी तन्नू कोहिनूर के जैसी है और मैं चाहता हूं कि इस कोहिनूर को और चमकाया जाए।
ताकि आगे चलकर ओलम्पिक में भारत का नाम रोशन करते हुए हमारी यह बिटिया समूचे विश्व में अपनी रोशनी बिखेरे और हमारे मोखरा गांव और हरियाणा के नाम को चार चांद लगाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
