गुरुग्राम: गुरुग्राम में मानसून के मौसम के दौरान अंडरपास में जलभराव से बचने के लिए गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीमों ने संयुक्त रूप से गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक और राजीव चौक पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया है।
जीएमडीए के इंफ्रास्ट्रक्च र-द्वितीय डिवीजन के मुख्य अभियंता प्रदीप शर्मा ने बुधवार को कहा कि प्राधिकरण ने मानसून के मौसम से पहले गुरुग्राम के सभी अंडरपास में जल निकासी व्यवस्था की जांच के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह के मॉक ड्रिल का आयोजन शहर के अन्य अंडरपास और राजीव चौक, इफको चौक, सिग्नेचर टावर, शंकर चौक और सुभाष चौक जैसे शहर के कुछ अन्य प्रमुख स्थानों पर भी किया जाएगा।
इस दौरान यदि कोई कमी पाई गई, तो उसे मानसून के पधारने से पहले दूर कर लिया जाएगा। जीएमडीए के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार बंसल ने कहा कि शहर में जलजमाव की समस्या न हो इसके लिए जीएमडीए हर स्तर पर गंभीरता से काम कर रहा है।
उन्होंने बताया कि विकास प्राधिकरण के सीईओ सुधीर राजपाल की पहल से बादशाहपुर नाले के 33 मीटर पर वर्षों से चल रहे विवाद को भी सुलझा लिया गया है।
नाले का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बारिश के पानी के बहाव की क्षमता मौजूदा 800 क्यूसेक से 2300 क्यूसेक बढ़ जाएगी। इससे दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर हीरो होंडा चौक के पास बड़ी राहत मिलेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

