Mahindergarh News: ऑपरेशन अभियान के तहत महेंद्रगढ़ जिले में भी आज मॉक ड्रिल की जाएगी जिला उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने आज लघु सचिवालय में एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया की महेंद्रगढ़ जिले में आज दो मॉक ड्रिल की जाएंगी एक शाम 4:00 बजे और दूसरी शाम को 7:50 पर 10 मिनट के लिए ब्लैक आउट किया जाएगा इस मॉक ड्रिल के माध्यम से जनता को यह बताया जाएगा कि वो अपने आप को कैसे सुरक्षित रखें और किस तरह से रहे इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त भी उपस्थित रहे ।
Read Also: भीषण गर्मी के बावजूद श्री काशी विश्वनाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी
केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को मॉक ड्रिल किए जाने के आदेश जारी किए थे जिसमें हरियाणा भी शामिल था इसी के तहत अब जिला प्रशासन मॉक ड्रिल के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर चुका है जिस तरह से बीती रात्रि हिंदुस्तान व पाकिस्तान के बीच हुई बमबारी से हालात तनावपूर्ण है उसको देखते हुए जिला प्रशासन ने तमाम व्यवस्थाएं करनी शुरू कर दी है मॉक ड्रिल का करना जिला प्रशासन के लिए इसलिए भी जरूरी है कि आने वाले समय में अगर किसी तरह की पाकिस्तान के साथ वार होती है तो ऐसे में जनता अपने आप को किस तरह से सुरक्षित रख सकती है यह अहम जानकारी इस तरह की मॉक ड्रिल से आम जनता तक पहुंचाई जाएगी ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter