देश की राजधानी में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए मोदी कैबिनेट ने शनिवार को दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को स्वीकृति दी है। इससे दिल्ली से हरियाणा जाना आसान होगा। वहीं इसके साथ ही केंद्र सरकार ने देशभर में 28 नए नवोदय विद्यालयों और 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को खोलने की मंजूरी दी है।
Read Also: ज्ञानवापी मस्जिद पैनल ने 1991 के पूजा स्थल कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं का विरोध कर खटखटाया SC का दरवाजा
आपको बता दें, केंद्र की मोदी सरकार ने शनिवार को दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत रिठाला-कुंडली कॉरिडोर के अलावा शिक्षा के प्रसार और बच्चों के भविष्य के मद्देनजर देशभर में 28 नए नवोदय विद्यालयों और 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को खोलने की मंजूरी दी है। इसकी जानकारी शेयर करते हुए PM मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट कर लिखा कि “देशभर में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं। इसी दिशा में हमारी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को स्वीकृति दी है। इससे दिल्ली-हरियाणा के बीच आना-जाना और आसान होगा।”
इसके साथ ही अपने दूसरे पोस्ट में PM मोदी ने कहा, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप स्कूली शिक्षा समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में हमारी सरकार ने देशभर में 28 नए नवोदय विद्यालयों को मंजूरी दी है। इससे आवासीय और गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा का बड़े दायरे में विस्तार होगा।”
Read Also: Delhi AQI: ‘खराब’ श्रेणी के करीब दिल्ली वायू की गुणवत्ता, AQI 223 किया गया दर्ज
इसके अलावा PM मोदी ने एक और पोस्ट करते हुए ये जानकारी दी कि, “स्कूली शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा सुलभ बनाने के लिए हमारी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। इस कदम से जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को लाभ होगा, वहीं रोजगार के भी बहुत सारे नए अवसर बनेंगे।”