नई दिल्ली: देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 3.86 लाख से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। वहीं, पूरे देश में एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या 31 लाख से अधिक हो चुकी है।
यानी देशभर में 31 लाख से ज्यादा लोग अभी भी कोरोना वायरस से ग्रस्त हैं। कोरोना के कारण दो लाख से ज्यादा लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं।
यह लगातार नौवां दिन है जबकि 24 घंटे में देशभर के अंदर कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 9 दिन पहले देशभर में प्रतिदिन तीन लाख व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो रहे थे।
हालांकि, अब 9 दिन बाद यह आंकड़ा चार लाख के समीप पहुंचने लगा है। बीते 24 घंटे के दौरान देश के सभी राज्यों में कुल 3,86,452 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
यह 1 दिन में अब तक तक सबसे अधिक व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने का नया रिकॉर्ड है। इस दौरान देशभर में 3498 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हो गई।
इनमें से अकेले 395 व्यक्तियों की व्यक्तियों की मृत्यु दिल्ली में हुई है। दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 24 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं।
Also Read Tamil Nadu सरकार ने अगले आदेश तक बढ़ाया गया Night Curfew
वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 66,159 नए मामले सामने आए और 771 लोगों की मौतें हुई हैं। गुजरात में 24 घंटों में 180 कोरोना रोगियों की मौत हुई है।
हालांकि देश के हर राज्य में बड़ी संख्या में कोरोना रोगी स्वस्थ भी हो रहे हैं। भारत में जहां बीते 24 घंटे के दौरान 3,86,452 नए कोरोना रोगी सामने आए हैं। वहीं इसी दौरान 2,97,540 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी तक देश भर में कुल 1,87,62,976 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव हुए इन लोगों में से 1,53,84,418 व्यक्ति कोरोना वायरस से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में अभी तक कोरोना वायरस के कारण 2,08,330 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। फिलहाल पूरे देश में कोरोना के 31,70,228 एक्टिव केस हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

