उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर(Mirzapur) जिले में शनिवार शाम एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी है। Mirza pur
Read Also: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गाजियाबाद में करेंगी यशोदा मेडिसिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन
पुलिस के मुताबिक, कछवां थानाक्षेत्र के सेमरी गांव में रहने वाली महिला का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था। कछवां थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हरिश्चंद्र नाम के व्यक्ति की पत्नी संगीता (35) ने अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद उसने खुद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। Mirzapur
लोगों ने पुलिस को बताया है कि संगीता मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और शुक्रवार को ही चंदौली स्थित मायके से ससुराल वापस आई थी। शनिवार को ही उसने अपने दोनों बच्चों शिवांश (करीब चार वर्ष) व शुभंकर (14 माह) की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली। सुबह उसका पति हरिश्चंद्र काम पर निकल गया था जब वह वापस लौटा तो दरवाजा नहीं खुला, काफी देर इंतजार के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने फिर दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। नजारा देखा तो आंखे फटी की फटी रह गईं। दोनों बच्चे मृत अवस्था में एक ओर लेटे हैं तो वहीं दूसरी ओर उसकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई है। इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। ये भी बताया जा रहा है संगीता अंधविश्वासी थी और उस पर भूत-प्रेत के चक्कर में पड़ी थी। Mirzapur
Read Also: Chhattisgarh: पीएम मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के रजत जयंती समारोह में होंगे शामिल
थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि घटना के समय उसका पति हरिश्चंद्र घर में मौजूद नहीं था। सदर क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुटी है।
