( प्रदीप कुमार )- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी संग्राम के बीच जनता के लिए बीजेपी ने शनिवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी का चुनावी संकल्प पत्र जारी किया है।BJP Manifesto
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में ‘मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा’ संकल्प पत्र जारी किया है। मध्य प्रदेश में बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि समय के साथ साथ संकल्प पत्र, घोषणा पत्र, विजन डॉक्यूमेंट की महत्ता घटती गई है। क्योंकि, दूसरे दल वादे करके भूल जाते हैं। बीजेपी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट को अपना रोड मैप बनाया है।
इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने कहा कि नरक चतुर्दशी के दिन बीजेपी संकल्प पत्र क्यों ला रही है। सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस को हमारी संस्कृति की जानकारी नहीं है।आज ही के दिन 16000 रानियों को भगवान कृष्ण ने नरकासुर के चंगुल से आजाद कराया था।कांग्रेस हमारे इतिहास के बारे में नहीं जानती।सीएम शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि कोई नेता मामा को कंस कहता है तो कोई श्री राम को 13 वर्ष का वनवास दिला देता है।BJP Manifesto
Read Also: Delhi -NCR के AQI में सुधार, बरसात ने तोड़ी प्रदूषण की कमर
बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अपने चुनावी घोषणा पत्र में 450 रुपए में सिलेंडर दिए जाने की घोषणा की है।वहीं गेहूं 2700 और धान 3100 रुपए क्विंटल खरीदने।तेंदूपत्ता 4000 प्रति मानक करने,विंध्य एक्सप्रेस, मध्य भारत एक्सप्रेस,रीवा और सिंगरौली में एयरपोर्ट बनाने,ग्वालियर और जबलपुर में मेट्रो चलाने और लाड़ली बहनों को पक्के मकान दिए जाने के चुनावी वादे किये है।
घोषणा पत्र जारी करने से पहले बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में फिर से भाजपा सरकार, एमपी की यही हुंकार का नारा दिया गया है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रार्ष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।BJP Manifesto
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

