MP Crime News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक होटल के बाहर बुधवार रात एक किराना दुकान संचालक को कार से टक्कर मारकर हत्या की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी कि यह घटना दुकानदार और दो आरोपियों के बीच हुए झगड़े के बाद हुई।MP Crime News MP Crime News MP Crime News
Read also- ED ने अनिल अंबानी के रिलायंस समूह के खिलाफ मामले में करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की
पुलिस के अनुसार, पीड़ित दुकानदार राहुल (35) का विवाद अतीक और शेरू नामक व्यक्तियों से हो गया था। झगड़े के दौरान आरोपियों ने राहुल को जान से मारने की धमकी भी दी थी।MP Crime News
Read also- दिल्ली स्कूल में छात्र ने की सुसाइड, अभिभावक सड़कों पर उतरे, शिक्षक पर आरोप, कड़ी कार्रवाई की मांग
इसके तुरंत बाद उन पर कार चढ़ाकर गंभीर रूप से घायल करने का प्रयास किया गया। घटना के बाद घायल राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307) का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।
