MP State Election :मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन विपक्ष पर सवाल उठाते कहा कि अगर बीजेपी के अलावा कोई और पार्टी जीतती है तो पाकिस्तान जश्न मनाएगा।दतिया से बीजेपी उम्मीदवार और राज्य के गृह मंत्री मिश्रा ने राज्य में मतदान शुरू होने के साथ ही दतिया में अपना वोट डाला।
Read also-मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में वोट डाला
दूसरा कोई दल जीतेगा तो खुशियां अब पाकिस्तान में मनेंगीं। इसके लिए आवश्यक है कि राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानते हुए कमल का बटन दबाएं। कमल का बटन मध्य प्रदेश में जब व्यक्ति दबाएगा, तो सीमा पर सेना की बाजुएं मजबूत होंगी। पाकिस्तान में दहशत होगी कि मोदी जी जीत रहे हैं, कमल का बटन दबाने से आतंकवादियों में दहशत होती है, और इसलिए कमल का बटन दबाना चाहिए कि जो लोग सीमा पर नहीं जा पाते हैं देश की सेवा के लिए, ये एक सेवा का अवसर है, सब लोग कमल का बटन दबाएं और राष्ट्र हित में अपना योगदान करें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
