(प्रदीप कुमार) – पाकिस्तान के बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने परमाणु हमले की तैयारी की थी। यह दावा अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने किया है। अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने दावा किया कि तत्कालीन भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें बताया कि पाकिस्तान फरवरी 2019 में बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है। यह सुनकर वह दंग रह गए थे। पोम्पिओ के मुताबिक, सुषमा स्वराज ने कहा था कि इसको देखते हुए भारत भी आक्रामक प्रतिक्रिया की तैयारी कर रहा है।
मंगलवार को लॉन्च की गई अपनी नई किताब ‘नेवर गिव एन इंच: फाइटिंग फॉर द अमेरिका आई लव’ में पोम्पियो ने कहा कि यह घटना तब हुई, जब वह 27-28 फरवरी को अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के लिए हनोई में थे। इसके बाद उनकी टीम ने इस संकट को टालने के लिए भारत और पाकिस्तान के साथ रात भर काम किया था। पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, मुझे नहीं लगता कि दुनिया को पता है कि फरवरी 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव परमाणु हमले के कितना करीब आ गया था।
पूर्व अमेरिकी राजनयिक माइक पॉम्पियो ने किताब में लिखा है कि, उनका मानना था कि भारत अपने परमाणु हथियारों की तैनाती की तैयारी में था। हमें कुछ घंटों का समय लगा और नई दिल्ली तथा इस्लामाबाद में हमारी टीमों ने बहुत अच्छा काम किया। प्रत्येक पक्ष को समझाया कि वे परमाणु युद्ध की तैयारी नहीं करेंगे। हालांकि, पोम्पिओ के दावों पर भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
Read also:- मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सिसी का राष्ट्रपति भवन में हुआ जोरदार स्वागत
अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो का यह बयान ऐसे वक्त सामने आया है जब बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर राजनीतिक बहस भी देखने को मिली है। पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने फरवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर हमला कर तबाह कर दिया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
