MP Fire News: मध्य प्रदेश के भोपाल में मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस के बाहर एक शख्स ने अपनी ही कार में आग लगी दी। आरोप है कि अधिकारी उसकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे थे।ये शख्स अपने परिवार के साथ जन-सुनवाई सत्र के लिए आया था, जहां लोगों को अपनी समस्याएं बताने के लिए कहा जाता है।शख्स अधिकारियों से मिलने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा था, लेकिन जब उसे नजरअंदाज किया गया तो वो निराश हो गया। जिसके बाद उसने
अपनी कार पर फ्यूल छिड़का और आग लगा दी।
Read also-भूपेंद्र हुड्डा दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक लिस्ट से बाहर, रेवाड़ी विधायक ने ली चुटकी
जमीनी विवाद पर दी ये प्रतिक्रिया- मिली जानकारी के अनुसार युवक होतम सिंह जमीनी विवाद को लेकर कलेक्टर जनसुनवाई केंद्र में पहुंचा था। बताया जा रहा है कि उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके कारण वह बेहद नाराज हो गया। गुस्से में पहले युवक ने पहले खुद को आग लगाने का प्रयास किया लेकिन फिर कार्यालय के बाहर खड़ी एक कार में आग लगा दी। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। कलेक्टर परिसर में धुआं- धुआं हो गया।
Read also-अब ठगों की नहीं चलेगी कोई चाल, RBI ने बैंकों के कॉल नंबर में किया बड़ा बदलाव
पुलिस ने लिया संज्ञान- जैसे ही इस घटना के बारे में प्रशासन को भनक लगी हड़कंप मच गया । घटना के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले जाया गया। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
