(प्रदीप कुमार): संसद सदस्यों ने आज संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एम. अनंतशयनम आयंगर को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में एम. अनंतशयनम आयंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
एम.ए. आयंगर एक वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी और प्रख्यात सांसद थे। वह केन्द्रीय विधान सभा, संविधान सभा, अंतरिम संसद और पहली से तीसरी लोक सभा के सदस्य रहे। 1952 में पहली लोक सभा के गठन के समय एम.ए. आयंगर सर्वसम्मति से लोक सभा के उपाध्यक्ष चुने गए। इससे पहले वह संविधान सभा (विधायी) के उपाध्यक्ष और अंतरिम संसद के उपाध्यक्ष पद पर भी आसीन रहे। तत्कालीन अध्यक्ष, जी.वी. मावलंकर के आकस्मिक निधन के पश्चात् आयंगर को 8 मार्च, 1956 को सर्वसम्मति से लोक सभा का अध्यक्ष चुना गया।
Read also: दिल्ली में दिखा ठंडी हवाओं का असर, जाने क्या रहा मौसम का हाल
1957 में दूसरी लोक सभा का गठन होने पर आयंगर को पुनः सर्वसम्मति से लोक सभा का अध्यक्ष चुना गया। हालांकि, वह तीसरी लोक सभा के लिए चुने गए थे, परन्तु बिहार के राज्यपाल का कार्यभार ग्रहण करने के लिए उन्होंने लोक सभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। आयंगर का 19 मार्च, 1978 को निधन हो गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

