महाराष्ट्र में शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार को मुंबई में शिवसेना सांसद संजय राउत के आवास पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलाशी ली। Latest news hindi,
ईडी की ओर से ये कार्रवाई राउत के खिलाफ जारी कई समन के बाद की गई है। संजय राउत के खिलाफ सबसे नया समन 27 जुलाई को जारी किया गया था।
Read Also सुरक्षाबलों ने बारामूला के बिनेर इलाके में एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गिराया
राउत को ईडी ने मुंबई की एक ‘चॉल‘ के पुनर्विकास और उनकी पत्नी और ‘सहयोगियों‘ से संबंधित लेनदेन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। जानकारी के मुताबिक ये घोटाला करीब 1 हजार करोड़ रूपये का हो सकता है। इसी मामले में संजय राउत की नौ करोड़ रुपये और उनकी पत्नी की दो करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त हो चुकी है। Latest news hindi,
उद्धव ठाकरे खेमे के राज्यसभा सांसद ने किसी भी गलत काम से इनकार किया था और आरोप लगाया था कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के कारण निशाना बनाया जा रहा है। Latest news hindi,
शिवसेना सांसद संजय राउत पर आरोप लगाया गया था कि वो जांच टीम के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस बीच शिवसैनिक संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत…मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा..मैं मर भी जाऊं, मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा…मेरा किसी घोटाले से कोई लेना–देना नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
