मुंबई में नाना चौक के पास ताड़देव इलाके में स्थित 20 मंजिला कमला इमारत शनिवार को भीषण आग की चपेट में आ गई । दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन सूत्रों के मुताबिक, इस घटना में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और 6 लोगों की मौत हुई है।
दमकल विभाग के मुताबिक घटना में घायल लोगों को पास के भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका अभी आईसीयू में इलाज चल रहा है । 20 मंजिला कमला इमारत में आग 18वें माले पर लगी थी। दमकल विभाग ने कमला इमारत में लगी आग को लेवल तीन का बताया है।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 15 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। इस इमारत के नजदीक में भाटिया अस्पताल है जहां घायलों को भर्ती किया गया जिसमे से अबतक 6 लोगों ने अपना दम तोड़ दिया है। हालांकि, ऐसा बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग को बुझाने का अभियान अभी भी चालू है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
