Mumbai Monorail: मुंबई में सोमवार यानी की आज 15 सितंबर की सुबह ‘तकनीकी खराबी’ के कारण एक मोनोरेल बीच रास्ते में ही रुक गई, जिसके बाद उसमें सवार 17 यात्रियों को निकाला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये घटना सुबह सात बजकर 16 मिनट पर वडाला में एंटॉप हिल बस डिपो और जीटीबीएन मोनोरेल स्टेशन के बीच हुई। Mumbai Monorail
Read Also: हैदराबाद में भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी, दो लोगों के बहने की आशंका
मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि किसी ‘तकनीकी खराबी’ के कारण मोनोरेल बीच रास्ते में रुक गई। अधिकारी ने बताया कि फंसे हुए यात्रियों को लगभग 45 मिनट बाद बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी मोनोरेल ट्रेन में भेज दिया गया है। मोनोरेल का संचालन संभाल रही ‘महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।
Read Also: बहराइच में फिर बढ़े भेड़ियों के हमले के मामले, लोग रात में कर रहे इलाके की निगरानी
पिछले महीने भारी बारिश के दौरान शहर में अलग-अलग जगहों पर दो मोनोरेल तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते में रुक गई थीं, जिसके बाद सैकड़ों यात्रियों को बाहर निकालना पड़ा था। Mumbai Monorail