Baba Siddique Murder Case: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार देर रात दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।एनसीपी (अजित पवार) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा पूर्व इलाके में तीन बदमाशों ने गोली मार दी थी जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
आरोपियों की हुई पहचान- पुलिस के मुताबिक इनमें से एक आरोपित उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है, जबकि तीसरा आरोपित फरार है।उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस भी लीलावती अस्तपताल पहुंचे।तीन बार विधायक रह चुके सिद्दीकी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार वाली एनसीपी में शामिल हुए थे।
Read Also: पतले होने की चाह में करते हैं ये काम तो सावधान… हो सकता है बारी नुकसान
फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत – एनसीपी (अजित पवार) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।निर्मल नगर थाना में मौका ए वारदात पर फोरेंसिक टीम पहुंची और सबूत जुटाए।शनिवार देर शाम बाबा सिद्दीकी को निर्मल नगर में उस वक्त गोली मार दी गई थीं जब वो अपने बेटे के ऑफिस से निकल रहे थे। गोलियां लगने से घायल बाबा सिद्दीकी को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मुख्यमंत्री आवास की बढ़ी सुरक्षा- एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद रविवार सुबह मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और गाड़ियों की जांच की जा रही है।एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा पूर्व में तीन बदमाशों ने गोली मार दी थी। निर्मल नगर में कोलगेट ग्राउंड के पास उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर वारदात के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter