Mumbai: सिनेमा एग्जीबिशन कंपनी पीवीआर आईनॉक्स, यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रही है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म 16 जनवरी को दोबारा रिलीज होगी। Mumbai:
Read also- Delhi: सुल्तानपुरी में चाकू से गोदकर नाबालिग का कत्ल, आरोपी गिरफ्तार
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म रणवीर सिंह की अभिनय की पहली फिल्म थी। ये फिल्म पहली बार 10 दिसंबर 2010 को रिलीज हुई थी।प्रेस रिलीज के अनुसार, फिल्म की कहानी दिल्ली की शादियों की रंगीन दुनिया के बीच सपनों, प्यार और दोस्ती की एक खूबसूरत कहानी को दिखाती है।Mumbai:
Read also –Indore: इंदौर में जहरीले पानी पर सियासत तेज, कांग्रेस ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप
फिल्ममेकर ने कहा कि ये फिल्म एक बहुत ही साधारण विचार से बनी थी।उन्होंने बयान में कहा,“मैंने एक मैगजीन में युवा भारतीय उद्यमियों (स्टार्टअप करने वाले युवाओं) के बारे में पढ़ा था। वे बात मेरे मन में रह गई। कम संसाधन होने के बावजूद लोग आगे बढ़ते हैं, जोखिम लेते हैं और खुद का कुछ बनाने की कोशिश करते हैं, चाहे वे छोटा ही क्यों न हो।पीवीआर आईनॉक्स की लीड स्ट्रैटजिस्ट निहारिका बिजली ने ‘बैंड बाजा बारात’ को उन खास फिल्मों में से एक बताया, जिसका आकर्षण कभी कम नहीं होता।Mumbai:
