Mumbai Weather: मौसम विभाग ने लगाया तेज बारिश का पूर्वानुमान, पुलिस की लोगों से घर में रहने की अपील

"mumbai rain, mumbai rain latest news, mumbai rain latest updates, mumbai rain latest forecast, mumbai rain imd forecast, mumbai heavy rain, mumbai very heavy rain, mumbai rain orange alert, mumbai rain road traffic hit, mumbai traffic latest update, mumbai traffic latest news, mumbai rain local train, mumbai weather news, mumbai news, maharashtra news

Mumbai Weather: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और आसपास शुक्रवार को जम कर बारिश हुई। बारिश की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो गया। पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बारिश से ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई। मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने का अनुमान लगाया है।विभाग का अनुमान सुबह 8.30 बजे से 24 घंटों तक भारी बारिश का है। इसे देखते हुए पुलिस लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील कर रही है।Mumbai Weather

Read also- Thailand Cambodia War: थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर लड़ाई होने के कारण लाखों लोग घर छोड़ने को मजबूर

मौसम विभाग पहले ही मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज एलर्ट जारी कर चुका है। रायगढ़ के लिए शुक्रवार को रेड एलर्ट है।गुरुवार को भी यही एलर्ट जारी किया गया था, लेकिन शहर में मध्यम बारिश हुई।सुबह से तेज बारिश के चलते सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही बेहद धीमी थी।अधिकारियों ने बताया कि बारिश से मध्य रेलवे की ट्रेनों के परिचालन में परेशानी नहीं हुई, लेकिन पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें 10-15 मिनट की देरी से चल रही थीं।मुंबई और पड़ोस के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया है कि किसी भी आपात स्थिति के लिए 100 / 112 / 103 नंबरों पर फोन करें।Mumbai Weather

Read Also: Rajasthan Tragedy: झालावाड़ जिले में स्कूल की इमारत ढहने से चार छात्रों की मौत

सुषमा नायर, वैज्ञानिक, मौसम विभाग: कुछ इलाकों के लिए हमने रेड एलर्ट दिया है और कुछ जगहों के लिए हमने ऑरेंज एलर्ट दिया है फॉर टुडे एंड टुमॉरो। पहला कारण है कि एक डिप्रेशन है जो नॉर्थ-वेस्ट बे ऑफ बंगाल में है और इसका एक्सपेक्टेड मूवमेंट आने वाले 24 घंटों में एक्रॉस गैंगेटिक वेस्ट बंगाल, नॉर्थ ओडिशा, झारखंड है। तो इस सिस्टम के चलते हमने ये एलर्ट दिए हैं। हमें अच्छी बारिश की उम्मीद है। एक ऑफशोर थ्रस्ट भी है, जो एक्टिव है एक्रॉस सम महाराष्ट्र कोस्ट टू केरल कोस्ट। इन्हें देखते हुए हम कोंकण बेल्ट में भारी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। तो आज हमने रायगढ़ के लिए रेड एलर्ट दिया है।Mumbai Weather

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *