Crime News: कौशांबी में रिश्तों का कत्ल, बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर बुजुर्ग बाप की ले…

Kaushambi News:

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में रविवार को शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। 21 साल के करण ने अपने 50 साल के पिता रमेश चंद्र की लाठी से पीट-पीटकर हत्या की।पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना कौशांबी के महेवा घाट थाना क्षेत्र के महेवा गांव की है।

Read also- Rajasthan: 20 लाख की रिश्वत मामले में बुरे फंसे विधायक जय कृष्ण पटेल, ACB ने की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि पिता रमेश चंद्र और उनके बेटे करण के बीच कहासुनी हो गई और उन्होंने एक-दूसरे को पीट दिया। रमेश चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।पुलिस अधिकारी ने बताया उनके दूसरे बेटे ने शिकायत दर्ज कराई और मामला दर्ज कर लिया गया हैपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Read also- Women’s Tri-Series: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ नौ विकेट पर बनाए 275 रन

शिवांश सिंह, सर्किल ऑफिसर- जनपद कौशांबी के थाना महेवा घाट थाना क्षेत्र के अंदर सूचना मिली थी कि पिता रमेश चंद्र उन्हीं के पुत्र करण कुमार के बीच में सामान्य पारिवारिक विवाद को लेकर के मारपीट हुई। जिसमें पिता रमेश चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई। उनके दूसरे बेटे अनुप चंद्र की लिखित तहरीर के आधार पर थाना महेवा घाट में पंजीकृत कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *