Nana Viral Video: फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वह सेल्फी लेने गए एक फैन को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद गुरुवार को नाना पाटेकर ने इस घटना पर माफी मांगते हुए सफाई दी है। इस घटना पर माफी मांगते हुए उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं।
आपको बता दें, फिल्मी दुनिया के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर ने वाराणसी में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक लड़के को थप्पड़ मारने के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि उन्होंने सेल्फी लेने वाले फैंस को अपने क्रू का सदस्य समझ लिया था। अभिनेता नाना पाटेकर का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, जिसमें वो उस लड़के को थप्पड़ मार रहे हैं जो रिहर्सल के दौरान उनके करीब आया था और फोटो खींचने की कोशिश कर रहा था। बॉलीवुड के एक्टर नाना पाटेकर इन दिनों वाराणसी में डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग कर रहे थे।
Read Also: लोक सभा महासचिव ने संसद परिसर में हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन किया
थप्पड़ वाली घटना के बाद वायरल हुए वीडियो पर नाना पाटेकर ने अब खुद वीडियो जारी करते हुए बताया कि असल में सेट पर हुआ क्या था। हालांकि इस सारी घटना का जिक्र करते हुए नाना पाटेकर ने माफी भी मांगी है। नाना पाटेकर ने कहा कि वास्तव में जो हुआ वो मेरी आगामी फिल्म ‘जर्नी’ के एक शॉट की रिहर्सल के दौरान हुई गलतफहमी थी। वीडियो संदेश में नाना पाटेकर ने साफ किया कि वे एक फिल्म की शूटिंग सीन की रिहर्सल कर रहे थे जिसमें उन्हें क्रू सदस्य को मारना था, उसी बीच वह लड़का आ गया और थप्पड़ उसे लग गया। नाना पाटेकर ने कहा कि जब पता चला कि वह लड़का क्रू मेंबर नहीं था, ये घटना गलती से हुई, तो क्रू ने फिर उस युवक की काफी तलाश की लेकिन वो कहीं नहीं मिला। फैंस को थप्पड़ मारने वाली वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर की काफी आलोचना की गई थी।
( PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
