प्रदूषण के साथ दिल्ली-NCR में बढ़ रही ठंड , दिल्ली में AQI 400 के पार बरतें सावधानी

(अजय पाल)Air Pollutin in Delhi: दिल्ली एनसीआर में फिलहाल प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है।गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया। दिल्ली की  हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है।दिल्ली से सटे नोएडा में भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। मौजूदा समय में एनसीआर की हवा सांस लेने से आँखों मे जलन व सांस लेने में तकलीफ हो रही है।वहीं दिल्ली में ग्रेप लागू होने के बावजूद वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो रहा है।दिल्ली में स्मॉग के साथ-साथ हल्का कोहरा और ठंड बढ़ने से वातावरण में नमी होने से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया।दीवाली से पहले एनसीआर में वर्षा के कारण प्रदूषण का स्तर कम हुआ था उसका असर अब खत्म हो गया है। दीवाली के बाद से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल दिल्ली में AQI 390 से 400 के बीच मे बना हुआ है।गुरुवार सुबह आनंद विहार में AQI  412 दर्ज किया गया, आईटीआई में 412 .मंदिर मार्ग पर 404, गुरुग्राम में AQI  311 वहीं गाजियाबाद में AQI 361 दर्ज किया गया। हेल्थ एक्सपर्ट ने पॉल्यूशन से बचाव के लिए मास्क पहनने की सलाह दी है।

Read also-लोक सभा महासचिव ने संसद परिसर में हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन किया

गंभीर है प्रदूषण की स्थिति – दिवाली पर दिल्ली में पटाखे के बैन के बावदूज दिल्ली में जगह जगह पटाखे जलाए गए। वहीं  एनसीआर में जमकर आतिशबाजी हुई।इसका नतीजा यह था आतिशबाजी के बाद  दिल्ली गैस चैंबर  बन गयी। दिल्ली में सोमवार को AQI 358, मंगलवार को 397 और बुधवार शाम को औसत AQI 401 दर्ज किया गया था। दिल्ली  में तेजी से बढ़ते प्रदूषण के पिछे मुक्य़ कारण  पंजाब व हरियाणा  राज्य में पराली जलाना है।बता दे कि वायु गुणवत्ता सूचकांक दिवाली के बाद बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *