दिल्ली में खुले नाले ने ली 14 साल के बच्चे की जान, परिजनों में मचा कोहराम

Delhi Nangloi open drain, child death, administrative negligence, drowning incident, accident, Vikas, local residents, police investigation, sanitation issues, Delhi government, flood department, open drains, stray animals, Sanjay Gandhi Hospital, postmortem, safety measures, public safety

Nangloi Crime News : राजधानी दिल्ली के आउटर इलाके राजेंद्र पार्क एक्सटेंशन में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां खुले नाले में गिरकर डूबने से 14 साल के बच्चे की मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशे नाकाम रही. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. घंटों की मशक्कत के बाद बच्चे का शव नाले से निकाला गया.

Read also – Gujarat: अमरेली में किसान ने अपनी 12 साल पुरानी ‘लकी’ कार को दफनाया, 4 लाख रुपये खर्च कर बनाई समाधि

इस बच्चे का नाम विकास है और एक्सटेंशन के डी ब्लॉक इलाके में परिवार के साथ रहता था. वह शुक्रवार की दोपहर इलाके के खुले नाले के किनारे से जा रहा था, तभी अचानक वह नाले में गिर गयास्थानीय लोगों ने देखा तो उसे बचाने की कोशिश की. एक महिला ने लकड़ी के सहारे से बच्चे को निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रही पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में नांगलोई पुलिस को दोपहर 3.45 बजे पीसीआर कॉल आई थी। बच्चे की पहचान छठी क्लास में पढ़ने वाले विकास के रूप में हुई है।

Read also- वायनाड में कांग्रेस नेताओं की तस्वीरों वाले फूड पैकेट जब्त

चश्मदीद ने बताया कि विकास गाय को रोटी देने आया था, उसका पैर फिसल गया और वो नाले में गिर गया। जब तक हम सबने देखा वो नाले से बाहर निकलने की कोशिश में पहले ही डूब चुका था। हमने 112 नंबर पर कॉल किया। पुलिसवाले आए 10-15 मिनट बाद। फिर उन्होंने फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया और लगभग एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 12 फीट दूर से उसे बाहर निकाला।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *