Liver Problem: हो जाएं सावधान, आपका लिवर भी ले सकता है आपकी जान

Liver Problem: Be careful, your liver can also take your life, Symptoms of liver damage, remedies to cure liver disease in hindi news

 Liver Problem: इंसान के शरीर में लिवर यानी जिगर एक महत्वपूर्ण अंग होता है। अगर आप इसका ख्याल अच्छे से रखते हैं तो ये भी आपके स्वास्थ को अच्छा बनाने में आपकी मदद करता है। लेकिन अगर आप इसका ध्यान नहीं रखते हैं और लापरवाही बरतते हैं तो ये आपका दुश्मन भी बन सकता हैं और जानलेवा साबित भी हो सकता है। अब आपके मन में एक प्रश्न होगा कि कैसे पहचाने की लिवर साथ दे रहा है या नहीं तो आइए इसके बारे में बताते हैं विस्तार से।

Read Also: Uttar Pradesh: सड़क बंद करने पर गांव वालों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

दरअसल, हमारे शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग लिवर का काम हमारे शरीर से गंदगी को दूर करना होता है। इसके साथ ही ये ऑर्गन डाइजेशन, गुड कोलेस्ट्रॉल और रेड ब्लड सेल्स बनाने का काम भी करता है। अगर आपकी लाइफस्टाइल अच्छी है तो आपका लिवर खुद ही खुद को हेल्दी रख सकता है लेकिन अगर आपका लाइफस्टाइल अच्छी नहीं है तो आपका लिवर खराब हो सकता है और आपकी जान का दुश्मन भी बन सकता है। अब आपका लिवर खराब है या नहीं ये कैसे पहचानेंगे? तो बता दें कि अगर आपके शरीर में ये लक्षण दिखने लगे तो समझ जाना चाहिए कि आपका लिवर खराब होने लगे है और फौरन डॉक्टर्स से संपर्क करना चाहिए।

लिवर खराब होने के लक्षण

लिवर खराब होने पर आपके नाखूने के रंग बदलने लगते हैं। सफेद के बजाय पीले या बेरंग से दिखने लगते हैं। साथ ही नाखूनों पर डार्क लाइन दिखने लगते हैं। लेकिन अगर लिवर डैमेज होने लगता है तब नाखूनों पर लाल और भूरे या पीले रंग के धारदार लाइन दिखाई देने लगते हैं। इसके अलावा आपके नाखूने के शेप भी चेंज हो जाते हैं या फिर बिगड़ जाते हैं और साथ ही टूटने लगते हैं। अगर आपके नाखूनों में ऐसे लक्षण दिखाई दें तो उसे इग्नोर नहीं करना चाहिए बल्कि सतर्क तो जाना चाहिए।

Read Also: Crime News: युवती की चाकू गोदकर हत्या, ‘लव जिहाद’ की आशंका

रिपोर्ट के अनुसार केवल नाखूनों पर ही लिवर खराब होने के लक्षण नहीं दिखते हैं, उसके अलावा त्वचा और आंख पर भी इसके लक्षण दिखाई देते हैं। लिवर डैमेज का एक लक्षण त्वचा का पीला रंग या आंखों का सफेद रंग हो सकता है। काली या भूरे रंग की त्वचा, पेट में दर्द और सूजन, पैरों के टखनों में सूजन, त्वचा में खुजली, लगातार थकान, मतली और उल्टी लिवर डैमेज के लक्षण हैं। ये सारे लक्षण डॉक्टर्स से संपर्क करने के बाद ही सहीं साबित हो सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *