संसद में हुई हाथापाई पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, अधिकारियों से कर दी ये डिमांड

Parliament Winter Session:
Parliament scuffle: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने शुक्रवार को महिला सांसदों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।आयोग ने कहा कि संसद में हुई घटना गलत उदाहरण पेश करती है। आयोग ने संबंधित अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है।बी. आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में सांसदों के बीच आमना-सामना और हाथापाई हो गई, जिसके बाद नागालैंड की एक महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कहा कि हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों समेत हर जगह, महिलाओं के लिए सुरक्षा और सम्मान की जगह होनी चाहिए।एनसीडब्ल्यू ने कहा कि ये घटनाएं एक खतरनाक मिसाल कायम करती हैं, हम अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।#महिला सुरक्षा #महिलाओं के लिए सम्मान #एनसीडब्ल्यू @विजयराहतकर,” एनसीडब्ल्यू ने एक्स पर पोस्ट में कहा है।

Read also- दिल्ली चुनाव पर सियासत गर्म, AAP ने BJP पर फिर लगाया वोट कटवाने का आरोप

संसद मे हुआ जोरदार हंगामा-  संसद में 19 दिसंबर को जोरदार हंगामा देखने को मिला। संसद परिसर में बाबा अंबेडकर के अपमान के मुद्दे पर आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद आमने-सामने आ गए। इस दौरान जहां विपक्ष बाबा अंबेडकर के पोस्टर के साथ प्रदर्शन करते हुए नारे लगा रहा था। वहीं मकर द्वार पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने भी बैनर लहराते हुए प्रदर्शन किया और विपक्ष के खिलाफ जमकर नारे लगाये। वहीं इस दौरान एक ऐसी स्थिति हुई जिसने सबको असहज कर दिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *